रिपोर्ट:- पीयूष प्रताप सिंह
भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित डॉ रवीश कुमार के आवास में घुसकर हथियार के बल पर डैकती करने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि चार दिन पूर्व डॉ रवीश कुमार के घर में घुस कर हथियार के बल पर पहले अपराधियों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाया फिर घर में मौजूद सोने चांदी एवं नगदी रूपये समेत कई कीमती सामने लूट लिया था। जिसके बाद एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि अभी तक पुलिस लुटे गए सामानो को बरामद नहीं कर पाई है।