रूचि कुमारी, भागलपुर।
सुल्तानगंज:- मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज में आज मंगलवार को निर्वाचन आयोग के ब्रांड एंबेसडर रिचा झा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान हाथ जोड़कर करजोर 100% मतदान करने की अपील की।
रिचा झा ने मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज प्रांगण के भरी सभा में समस्त छात्र एवं छात्राओं से अपील की कि आपलोग अपना मतदान जरूर करें एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। किसी के झांसे में आकर मतदान न करें। मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करें एवं निर्भीक होकर मतदान करें, जिससे कि आपका कीमती और बहुमूल्य वोट सही व सुयोग्य नेता को मिल सके. काॅलेज के समस्त छात्र व छात्राओं ने शपथ भी ली। इस मतदाता जागरूकता अभियान में मुरारका कॉलेज के प्रिंसिपल, शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

