(भागलपुर से पंकज ठाकुर की रिपोर्ट)
भागलपुर-अमूमन ऐसा होता है कि लड़की को भगाने के आरोप में लड़के को ही सजा भुगतनी पड़ती है तथा लड़की को निर्दोष मान लिया जाता है। लेकिन एनटीपीसी थाना पुलिस ने एक ऐसे केस का उद्भेदन किया है जिसमें लड़की दो दो युवकों को अपने प्रेम जाल में फंसा ली थी। एक संग वो फरार हो गई तो वहीं दूसरे को भगाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब प्रेमी के जेल जाने के बाद भी लड़की बरामद नहीं हुई। दरअसल एनटीपीसी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में परिजन ने बीते दिनों सबौर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के नीतीश कुमार के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मोबाइल से दोनों के बीच लगातार बात होने के प्रमाण पर नीतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन लड़की की बरामदगी नहीं हो पाई थी। इस बीच पुलिस को मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर जानकारी मिली कि झारखंड के महगामा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के मिथुन कुमार तांती के साथ लड़की राजस्थान में है।
पुलिस के राजस्थान पहुंचने के पहले दोनों प्रेमी प्रेमिका दरियापुर वापस लौट चुके थे। पुलिस ने मिथुन के घर से दोनों को बरामद किया। एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि मिथुन को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की का मेडिकल चेकअप और कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा। और जिस लड़के को पहले गिरफ्तार किया गया था के सवाल पर उन्होंने बताया कि वो अभी जेल में ही है।