भाई (भगत सिंह )के जन्मदिन पर बहन ने ली आखरी सांस

शहीद भगत सिंह की छोटी बहन प्रकाश कौर का कनाडा में निधन हो गया। उनके परिवार के एक सदस्य ने सोमवार को यह जानकारी दी। वह 95 साल की थीं और भगत सिंह के परिवार की एकमात्र जीवित सदस्य थीं।bhagat singh
प्रकाश कौर टोरंटो में रहती थीं। उनके दामाद हरभजन सिंह दत्त पंजाब के होशियारपुर के नजदीक रहते हैं। दत्त ने बताया कि प्रकाश कौर ने रविवार आखिरी सांस ली।
प्रकाश कौर ने अपने दामाद के भाई कुलजीत सिंह दत्त की फर्जी पुलिस मुठभेड़ में हत्या के मामले को उठाया था। घटना में शामिल पुलिस अधिकारियों को एक कोर्ट ने साल की शुरुआत में दोषी ठहराया था।
यह महज संयोग ही है कि 28 सितंबर को भगत सिंह की 107वीं जयंती के दिन ही उनकी बहन प्रकाश का निधन हो गया। आजादी की लड़ाई के नायक सरदार भगत सिंह को 23 मार्च, 1931 को लाहौर में फांसी दे दी गई थी। पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने प्रकाश कौर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *