11-12-17
बोकारो मे ब्लू टुथ के जरिये एक्जाम दे रहा था मुन्ना भाई। बडे ही शातिराना अंदाज मे बिहार के नवादा से हो रहा है अपरेटींग। पर कहते है न कि कानून के हाथ लम्बे होते है। ऐसे मे पकडे गये दोनो मुन्ना भाई साथ मे 9 और परीक्षार्थी यानि कुल 11 परिक्षार्थी को पुलिस ने नकल करते हुए पकडा।
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इंडियन रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी परीक्षा प्रतियोगिता में एक ऐसे रैकेट का खुलासा हुआ है जो प्रतियोगिता में शामिल अभ्यथियों को मोबाईल डिवायस से सवालों के उत्तर बता रहा था । यह खुलासा उपायुक्त राय महिमापत रे ने प्रेस वार्ता में किया है । उपायुक्त के मुताबिक बोकारो में ऐसे दो अभ्यर्थी पकड़े गये हैं जो हाईटेक डिवायस का प्रयोग कर रहे थे । इन दोनों ने अपने कान में छोटा सा ब्लूतूथ लगा रखा था और गंजी के अंदर डिवायस छुपाये हुये था। ये दोनों अभ्यर्थी हरला थाना क्षेत्र के सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में परीक्षा दे रहे थे ।
इनके खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हे जेल भेज दिया गया है । इसके अलावा नौ और अभ्यर्थी मोबाईल के साथ पकड़े गये जिन्हे परीक्षा से निश्कासित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । इनमें से तीन आर वी एस काॅलेज ओर छह सिटी काॅलेज से पकड़े गये हैं ।
डिवायस के साथ पकड़े गये अभ्यर्थी अजीत कुमार बिहार के नवादा का और सूरज कुमार जमुई का रहने वाला है । पुलिस का मानना हे कि इस रैकेट के तार बिहार से जुड़े हुये हैं और इस डिवायस से राज्य के दूसरे केन्द्रों में भी अभ्यर्थी की मदद की जा रही थी। पुलिस को रैकेट से जुड़े कुछ लोगों के नाम का भी पता चल गया है । पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है ।
ADV.