पटना : अशोक राजपथ स्थित शशि ब्लड बैंक में गुरुवार रात को छापेमारी की गई। सिविल सर्जन कार्यालय को शशि ब्लड बैंक के खिलाफ शिकायत मिली थी। इस सूचना के आधार पर सिटी एसपी शिवदीप लांडे ने निजी ब्लड बैंक पर छापा मारा तो कई चौकाने वाले बात सामने आए। जानकारी के अनुसार इस ब्लड बैंक में नशा करने वाले लोगों से खून लिया जाता था। इसके बाद उस खून में रंग मिलाकर बेच दिया जाता था।
शिकायत मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र प्रसाद और ड्रग इंस्पेक्टर संजीव कुमार की मौजूदगी में पटना पुलिस की टीम ने छापेमारी शुरू की। पटना जिला के सिविल सर्जन डॉ. केके मिश्रा ने बताया कि ब्लड बैंक में उपलब्ध विभिन्न ग्रुप के खून की जांच की जाएगी। इसके अलावा जांच अधिकारी यह पता कर रहे हैं कि यह ब्लड बैंक क्वालिटी मेनटेन करता था या नहीं है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जांच अभी चल रही है। वैसे फिलहाल ब्लड बैंक को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्टॉक से अधिक ब्लड रखने की भी इस बैंक के खिलाफ शिकायत मिली थी। ड्रग इंस्पेक्टर संजीव कुमार के मुताबिक 229 यूनिट ब्लड जब्त किया गया है।