बोकारो स्वदेशी मेला में चाइनीज की भरमार

बोकारो: 11-01-2018sm-2

नाम स्वदेशी माल विदेशी!!

ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिल रहा है बोकारो के स्वदेशी मेला मे; जिसका बोकारो के सेक्टर 4 मजदूर मैदान मे आज उदघाटन किया गया।

sm1-copyइस उदघाटन कार्यक्रम मे बोकारो के वर्तमानं विधायक के साथ-साथ बोकारो के पूर्व विधायक और मंत्री रह चुके समरेश सिंह ने दीप प्रज्वलीत करते हुए किया। मेला का अवलोकन भी किया परन्तु  इस मेले के जरिये जहाँ स्वदेशी चीजों को लोगो तक पहुॅचाने के लिए और बढावा देने के लिए किया गया था ताज्जुब की बात है कि इस मेले मे स्वदेशी के साथ साथ चाईनिज आईटेम भी बिक रहा है इस पे कोई आपत्ति नहीं की।

sm-3ऐसे मे स्वदेशी को बढावा देने के नाम से चलाये जा रहे मेले मे अगर चाईनिज सामान बिकेगा तो भला स्वदेशी का बढावा कैसे होगा -सोचनेवाली बात है। यानी स्वदेशी के नाम पर बिदेशी सामानो को विक्री। जाहिर है मेले में आये लोग इसे सराह तो नहीं रहे फिर भी सस्ते चाईनिज समानो के स्टाल पर जमा जरुर हो रहे हैं ।

sm-4ऐसे मे मेला के आयोजक कुछ भी बोलने से बचते रहे और समानो को हटाने की बात कहे।

लेकिन दूकानदार से जब पूछा गया तो वो भी चाईनिज समानो को छुपाने के साथ साथ गोलमटोल जबाब देने में लगे रहे।

 

 

 

विज्ञापन

ccp-adv2-copy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *