बोकारो: 11-01-2018
नाम स्वदेशी माल विदेशी!!
ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिल रहा है बोकारो के स्वदेशी मेला मे; जिसका बोकारो के सेक्टर 4 मजदूर मैदान मे आज उदघाटन किया गया।
इस उदघाटन कार्यक्रम मे बोकारो के वर्तमानं विधायक के साथ-साथ बोकारो के पूर्व विधायक और मंत्री रह चुके समरेश सिंह ने दीप प्रज्वलीत करते हुए किया। मेला का अवलोकन भी किया परन्तु इस मेले के जरिये जहाँ स्वदेशी चीजों को लोगो तक पहुॅचाने के लिए और बढावा देने के लिए किया गया था ताज्जुब की बात है कि इस मेले मे स्वदेशी के साथ साथ चाईनिज आईटेम भी बिक रहा है इस पे कोई आपत्ति नहीं की।
ऐसे मे स्वदेशी को बढावा देने के नाम से चलाये जा रहे मेले मे अगर चाईनिज सामान बिकेगा तो भला स्वदेशी का बढावा कैसे होगा -सोचनेवाली बात है। यानी स्वदेशी के नाम पर बिदेशी सामानो को विक्री। जाहिर है मेले में आये लोग इसे सराह तो नहीं रहे फिर भी सस्ते चाईनिज समानो के स्टाल पर जमा जरुर हो रहे हैं ।
ऐसे मे मेला के आयोजक कुछ भी बोलने से बचते रहे और समानो को हटाने की बात कहे।
लेकिन दूकानदार से जब पूछा गया तो वो भी चाईनिज समानो को छुपाने के साथ साथ गोलमटोल जबाब देने में लगे रहे।
विज्ञापन