- ललित कुमार मिश्रा
झारखंड के बोकारो मे सडक हादसे के बाद मचा बवाल पुलिस ने भीड को तितर वितर करने के लिए किया लाठी चार्ज। घटना बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र मे उस समय हुई जब बोकारो पब्लीक स्कूल के छात्रो से लदी एक टेम्पू को पुलिस की बोलेरो गाडी ने टक्कर मार दी जिससे 4 बच्चे और दो चालक गंभीर रूप से घयल हो गये। मौके पर मौजूद लोगो ने घायलो को बोकारो जेनरल अस्पताल पहुॅचाया जहाॅ बच्चो को इलाज किया जा रहा है। वही एक बच्चे का हालत चिन्ताजनक बना हुआ है जिसका इलाज आईसीयू मे चल रहा है।
इधर अफवाह फैली कि सडक हादसे मे स्कूली छात्रो कि मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित स्कूली छात्र भारी तादात मे जमा हुए और बोलेरो गाडी को पलट दिया। सूचना पाकर आनफान मे पुलिस घटना स्थल पर पहुॅची और छात्रो को समझाने कि कोशिश कि गई। जहाॅ छात्रो को बवाल देखकर मौके पर एसडीएम चास के साथ सिटी डीएसपी और सीसीआर डीएसपी दलबल के साथ पहुॅचे और हंगामा कर रहे छात्रो को समझाने कि कोशिश कि गई कि सभी छात्र कुशल है। इस दौरान बोकारो विधायक विरीन्ची नारायण और बोकारो एसपी भी छात्रो को देखने बोकारो जनेरल अस्पताल पहुॅचे। साथ ही अस्पताल मे भी भारी संख्या मे पुलिस बल कि तैनाती कि गई है।
इघर छात्रो का बवाल थमने का नाम नही ले रहा था। पुलिस के बार बार समझाने के बाद भी छात्र दोषी पर कावाई करने कि बात कह रहे थे। छात्रो का कहना था कि ये पुलिस कि गाडी जिससे एक्सीडेन्ट हुआ है। एैसे मे कार्वाइ होनी चाहिए थी लेकिन कोई कावाई नही हो रही है। बताया जा रहा है ये प्राइवेट गाड़ी मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज की थी
इधर छात्रो के बवाल और हंगामा बढने के बाद पुलिस ने भीड को तितर वितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। छात्रो और आम लोगो के हंगामा पर हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज करने के बाद भीड तितर वितर हुआ।
Advertisement:
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बोलेरो काफी तेज गती मे थी जिसके कारण ये घटना हुई।
वही बोकारो के चास एसडीएम ने कहा कि सडक हादसे के बाद छात्रो के मौत का अफवाह फैलने से सारा हंगामा हुआ है। एैसे मे सभी घायल छात्रो का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल मे चल रहा है और सुरक्षित है और बेहतर इलाज करने के लिए बाहर भी भेजना पडे तो भेजा जायेगा। साथ ही लाठी चार्ज के बातो से इंकार किया है। एसडीओ ने कहा कि हंगामा के बाद पत्थर चल रहा था इसलिए भीड को तितर वितर करने के लिए बल प्रयोग करना पडा।