बोकारो मे बाईक सवार दो बदमाशो ने झपट्टा मारकर साढे चार लाख रूपये कि छिनतई कि घटना को अंजाम दिया है। बताते चले कि बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के नयामोड के एसबीआई के पास दिनदहाडे हुई है साढे चार लाख रूपये कि लूट। बोकारो स्टील प्लान्ट के रिटायर्ड कर्मचारी सैयद मसूदूल हक से दो बाईक सवार लूटेरो ने उस समय ये पैसे लूट लिये जब वो कैनरा बैंक से पैसे कि निकासी करके एसबीआई के नयामोड स्थित शाखा मे पैसे जमा कराने के लिए टेम्पू से जा रहे है। जैसे ही टेम्पू से नयामोड स्थित एसबीआई बैंक के पास रूके और रिटायर्ड कर्मचारी उतरे वैसे ही पहले से पिछा कर रहे बाईक सवार दो लूटेरो ने बीएसएल कर्मी के हाॅथो से बैग को छिनते हुए फरार हो गया। जिसके बाद रिटायर्ड कर्मी चिल्लाते रह गया। बाद मे पुलिस को सूचना दी गई तो बोकारो के सिटी डीएसपी दलबल के साथ मौके पर पहुॅचे और सीसीटीभी को खंगाला गया जिसमे बाईक सवार दो लूटेरो को देखा गया। बोकारो स्टील प्लान्ट के रिटायर्ड कर्मी सैयद मसूदूल हक चास के गौसनगर का रहनेवाला है। उनका का कहना है कि ये पैसे उन्होने हज लिए सिटी थाना क्षेत्र के नयामोड के कैनरा बैक से निकालकर नयामोड के ही एडीएम के एसबीआई शाखा मे जमा कराने जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही टेम्पू से एसबीआई बैंक के गेट के पास उतरे वैसे ही बाईक सवार दो लूटेरो ने लूट कि घटना को अंजाम दिया। ये देखें वीडियो
[vsw id=”https://youtu.be/Q7P93MLv3pI” source=”youtube” width=”425″ height=”344″ autoplay=”yes”]
बोकारो मे बैक से पैसे निकालने और जमा करानेवाले को लगातार ये लूटेरे निशाना बना रहे है। एक महिने के अंदर बोकारो मे ये लूट कि चैथी घटना है जब बाईक सवार लूटेरो ने लूट कि घटना को अंजाम देकर पूलिस के लिए चुनौती खडी कर दी है। एैसे मे अब पुलिस सीसीटीभी के सहारे लूटेरो का पता लगाने मे लगी हुई है। लेकिन इससे पहले कि घटनाओ का अभी तक पता नही चल पाया और चैथी घटना एक महिने के अंदर करके ये जता दिया है कि लूटेरे कितने शातिर है। ये बैक से ही पिछा करते है और लूट कि घटना को रास्ते मे अंजाम देते है।
बोकारो के सीटी डीएसपी सीसीटीभी फूअेज के आधार पर अब इन लूटेरो का पता लगाने मे लगी हुई है। डीएसपी का कहना है कि जल्द ही गिरफतार कर लिया जायेगा। साथ ही बोकारो पुलिस अपिल भी कर रही है लोगो से की ज्यादा पैसा आरटीजीएस करे।
बोकारो मे एक महिने के अंदर ये चैथी लूट है जहाॅ बाईक सवार लूटेरो ने लूट कि घटना को अंजाम दिया है। एैसे मे बोकारो पुलिस को बैक के आस पास सूरक्षा और भी चाक चैबन्द करने कि जरूररत है साथ ही संदिग्धो पर नजर रखनी है तभी इस तरह कि घटन रूक पायेगी।