बोकारो: कसमार के चैनपुर में पांच दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी-नरसिंह महायज्ञ के चौथे दिन उमड़ी भक्तों की भीड़

बबलू कुमार, कसमार।

श्री श्री लक्ष्मी-नरसिंह महायज्ञ के तहत कसमार प्रखंड अंतर्गत चैनपुर गांव में आयोजित पांच दिवसीय महायज्ञ रात्रि प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें इलाहाबाद संगीत समिति के भागवत सह गौ कथा प्रवाचिका विदुषी अंजली गोस्वामी ने कहा कि गौ माता के शरीर में 33 करोड़ देवी-देवताओं का निवास होता है। कोई अगर एक गाय की सेवा करते हैं तो 33 करोड देवी-देवताओं की सेवा और परिक्रमा होती है। जबकि दूसरी ओर कोई एक गाय की हत्या करता है तो 33 करोड देवी -देवताओं के साथ सनातन धर्म का हनन करता है। इस लिए गाय की सेवा व रक्षा करना परम धर्म है।

उन्होंने कहा प्रत्येक हिंदू घर में रामायण एवं भागवत गीता होना चाहिए। साथ ही गोमाता की सेवा सभी को करनी चाहिए। इस अवसर पर बीच बीच में प्रवाचिका अंजली गोस्वामी की सहयोगी नमिता गोस्वामी के द्वारा प्रस्तुत किये गये मनोरम भजन- कीर्तन पर धर्म प्रेमी स्रोता झूमते रहे। रविवार अहले सुबह से शाम तक सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ वेदी की परिक्रमा कर यज्ञ मंडप में स्थापित देवी देवताओं की प्रतिमा की पूजा अर्चना की।इस मौके पर महायज्ञ समिति के सदस्य समेत चैनपुर व आस-पास के ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *