बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी फिल्म “बैंक चोर” की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में वह एक ऎसे आम आदमी की भूमिका में हैं, जो बैंक चोर बन जाता है। यह किरदार पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा निभाने वाले थे। रितेश कहते हैं कि वह कपिल के बहुत ब़डे प्रशंसक हैं और उनके साथ काम करना पसंद करेंगे। रितेश ने बुधवार को यहां फिल्म के सेट पर कहा, मैं कपिल का बहुत ब़डा प्रशंसक हूं।
चीजें उनके हिसाब से नहीं बन पाई, तो किरदार मुझे मिल गया। मैं यह फिल्म करके वाकई बहुत खुश हूं। भविष्य में अगर उनके साथ काम करने का मौका मिला तो मुझे वास्तव में बहुत खुश होगी ।
“बैंक चोर” की शूटिंग शुरू
