बैंक कर्मचारी 25 से 28 फरवरी तक हड़ताल पर जा रहे है | वेतनवृद्धि की मांग को लेकर प्रदेश के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी 25 से 28 फरवरी तक हड़ताल पर रहेंगे। मंगलवार को नई दिल्ली में इंडियन बैंक एसोसिएशन के साथ हुई बैंक यूनियनों की बैठक बेनतीजा रही है। आईबीए 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13 प्रतिशत की वेतनवृद्धि दे रही है। लेकिन बैंक यूनियनें 20 प्रतिशत की वेतनवृद्धि मांग रही हैं। बैंक यूनियनों ने 25 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी को घटाया है लेकिन आईबीए इसे मानने को तैयार नहीं है। बैंक कमचारियों की वेतन समीक्षा नवंबर 2012 से लंबित है। गौर हो कि करीब दो साल से वेतनवृद्धि की मांग को लेकर सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं।
बैंक कर्मचारी चार दिन के हड़ताल पर
