नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी लगातार जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों मे बारिश जारी रहेगी। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत दूसरे पहाड़ी राज्यों में भी बारिश और हिमपात जारी है। हिमाचल के किन्नौर समेत कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। मौसम खराब होने से सड़क मार्गों को बहाल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूस्खलन से 2 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक 17 मार्च तक मौसम में सुधार होने की उम्मीद है। बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है। बेमौसम बारिश ने गेहूं, चने और मसूर की फसल को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है। किसानों के मुताबिक गेंहूं की फसल बस कटने की तैयारी में थी लेकिन बारिश के चलते गेहूं के दाने छोटे रह जाने से उन्हें बड़ा नुकसान होगा।
बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत
