बेतिया नगर परिषद सफाई कर्मचारियो के मानदेय में बढ़ोतरी

img-20171124-wa0022

सत्येन्द्र पाठक की रिपोर्ट

बेतिया। प0 चंपारण के बेतिया नगर परिषद के सफाई कर्मियो के मानदेय में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। बेतिया नगर परिषद सभापति गरिमा देवी शिकारी के चेम्बर में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नगर परिषद पदाधिकारी डॉ0 विपिन कुमार व सभापति गरिमा देवी शिकारिया ने सयुक्त रूप से बताया कि जो वैसे सफाई कर्मचारी व ड्राइवर अपने मानदेय बढ़ोतरी से वंचित थे। उन्हें दिसम्बर 2017 से उनके मानदेय में 1 हजार रूपये के बढ़ोतरी किया गया है। साथ ही इस बैठक में भेण्डर जोन बनाने हेतु बोर्ड द्वारा एनओसी देने, होल्डिंग टेक्स वसूली को बढ़ाने एवं बाद में होल्डिंग् टेक्स पुनरीक्षण का कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद अगले बैठक में पुनः और कार्यो पर विचार किया जाना तय हुआ है। मौके पर कई पार्षद उपस्थित रहे।

Add

small-franchise-web

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *