भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपनी पत्नी के आरोपों से बेहद आहत हैं। बातचीत में उनका दर्द साफ साफ छलक पड़ा है। पत्नी हसीन जहां के सारे आरोप को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा है कि, मैंने उसे सिर आंखों पर बिठाया। हर मांग पूरी की। लेकिन यह तो सोचा भी नहीं था कि वह इस तरह रुसवा करेगी.यकीन नहीं होता. वजह भी नहीं समझ पा रहा हूं। देवधर ट्राफी खेल कर देर रात अमरोहा स्थित अपने गांव सहसपुर अली नगर पहुंचे मोहम्मद शमी बीवी द्वारा लगाए आरोपों से आहत दिखे। वह बार बार यही कहते रहे कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ जो ऐसे गंभीर आरोप लगा दिए। अपनी पत्नी से प्यार की दुहाई शमी ने कई बार दी। उन्होंने कहा मेरी लाइफ अच्छी थी वह भी खुश थी। साउथ अफ्रीका में जब सलेक्टर के साथ था तब भी हसीन ने शॉपिंग करने की इच्छा जताई तो शॉपिंग करवाई। साउथ अफ्रीका से जब लौटा तो भी ऐसा कुछ मुझे नहीं लगा कि उसका व्यवहार बदला है। होली भी साथ में मनाई शॉपिंग की। मैंने उसे देवधर ट्राफी से पहले ज्वैलरी भी दिलाई। शमी ने कहा टीवी पर यह सब देख कर परेशान हो गया। मैं नार्मल लाइफ जीने वाला व्यक्ति हूं। मैंने बीवी को कई बार फोन किया पर बात नहीं हो सकी। हसीन के पापा से भी बात की पर वह उनका फोन भी नहीं उठा रही हैं। वजह नहीं समझ पाया। इन आरोपों के बाद भी शमी बोले मैं बीवी के साथ रहना चाहता हूं।
Related Posts
जियोसिनेमा के ब्रांड एंबेसडर बने रोहित शर्मा
मुम्बई 21अप्रैल 2023: भारत के कप्तान रोहित शर्मा को जियोसिनेमा ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। आधुनिक…
क्रिकेट में भारत के साथ तीसरे टैस्ट मैच में इंग्लैंड आज बिना किसी नुकसान के 120 रन से आगे खेलेगा
लीड्स में भारत के साथ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में बिना कोई विकेट…
जिम्बाब्वे ने भारत को 4-1 पर रोका
जिम्बाब्वे ने हरारे में दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दस रन से जीत दर्ज करके भारत की दौरे के…