पटना :- बीपीएससी की 56वीं से 59वीं संयुक्त (मुख्य) परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार रात में जारी कर दिया गया | रिजल्ट देखने के लिए पटना स्थित आयोग कार्यालय पर परीक्षार्थी यों की भीड़ उमड़ पड़ी | यह परीक्षा जुलाई 2016 में हुई थी | मुख्य परीक्षा में कुल 1933 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं | इससे पहले आयोग ने 746 रिक्तियों के लिए विज्ञापन निकाला था | हालांकि बाद में कुल रिक्तियों की संख्या 736 ही रह गई थी | 56वीं से 59वीं सम्मिलत संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा में 2.48 लाख छात्र शामिल हुए थे | पीटी परीक्षा में सफल होने वाले करीब 25 हजार परीक्षार्थियों ने मेन्स का एग्जाम दिया था |
विज्ञापन