बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष नित्यानंद राय के खिलाफ FIR दर्ज

भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। नित्यानंद राय के विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ शनिवार को कांड संख्या 129/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता ने उपचुनावों के प्रचार के चलते भाजपा के उम्मीदवार के समर्थन में भाषण देते समय आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया था। इसके चलते उनके खिलाफ शनिवार को नरपतगंज थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। नित्यानंद राय के भाषण का वीडियो फुटेज देेखने के बाद अररिया डीएम हिमांशु कुमार के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि भाजपा नेता ने अररिया में राजद के उम्मीदवार के खिलाफ बयान देते हुुए कहा कि अगर वह जीतते हैं तो क्षेत्र आईएसआईएस का अड्डा बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *