भीषण गर्मी से तप रहे पटनावासियों को बुधवार को राहत महसुस हुई। पटना में बुधवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ले लिया। दोपहर करीब 2 बजे पटना में अचानक अंधेरा छा गया है। वाहन चालकों को दोपहर में हेडलाइट जलाने के लिए मजबूर होना पड़ा। अचानक हुए अंधेरे के बाद तेज रफ्तार में आंधी चलने लगी। पटना सहित सूबे के 12 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी और बारिश की खबर है।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना और आसपास के जिलो में 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई।
इससे पहले एतिहयात के तौर पर बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर सीतामढ़ी जैसे जिलों के लिए तेज आंधी के बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। पटना में तेज हवाओं और बाहिश के बाद तापमान में गिरावट भी महसूस की गई।