बिहार से हज यात्रियों के जत्थे का मदीना पहुंचना शुरू, सऊदी अरब के पाक शहर मक्का और उसके आसपास स्थित अलग-अलग जगहों में की जाती हैं इबादतें

Haj Haj 1हजयात्रा पर जाने का सिलसिला अगस्त के पहले सप्ताह से लगातार जारी है | बिहार से हज यात्रियों का पहला जत्था गुरूवार को मदीना पहुंचा| इस बार बिहार से सात हजार अठाईस आजमीन ए हज मक्का और मदीना का भ्रमण कर अमन-चैन की दुआ करेंगे | गौरतलब है की बिहार से हज पर जानेवालों के लिए दस हजार कोटा निर्धारित किया गया है | चालीस दिनों में पूरी होनेवाली इस यात्रा की रिपोर्टिंग पटना हज भवन में दो अगस्त से शुरू हुई है जो तीन सितम्बर तक चलेगी | इस बार हज भवन में हजयात्रा पर जानेवाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर तैयारी की गयी है | वही आजमीन ए हाजियों ने हजयात्रा को दिली ख्वाहिश बताते हुए कहा की हज यात्रा हर मुसलमान के लिए एक सपना होता है | सऊदी अरब के पाक शहर मक्का और उसके आसपास स्थित अलग-अलग जगहों में इबादतें अदा की जाती हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *