पटना बिहार विधान परिषद की 24 सीटों की मतगणना आज शुरू हो गई है। बतातें चले इस चुनाव में 94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मुख्य-निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालयों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना केंद्र के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गयी है। बिना अनुमति के प्रवेश पर प्रतिबंध है। सभी मतगणना केंद्रों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की देखरेख में मतगणना जारी है। मतगणना केन्द्रों प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का सुबह से जमावडा लगा हुआ है। मतगणना के लिए मतपत्रों का 50-50 का बंडल बनाया गया है। इस चुनाव में कई दलों के चक्कर लगा चुके छपरा निवासी और इस विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज समेत कई चर्चित प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। एक ओर एनडीए तो दूसरी ओर राजद-जनता दल यू गठबंधन के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है। आज दोपहर के बाद से नतीजों के मिलने की संभावना है।
मुजफ्फरपुर में जहाँ एमआईटी कैम्पस में नौ टेबलो पर मतगणना चल रहा है। इधर गोपालगंज खबर है 70 वोट से बीजेपी उम्मीदवाद आगे चल रहे हैं। यहां सात टेबल पर मतगणना हो रहा है। वही दरभंगा समेत कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं के कारण मतगणना में देरी हो रही है। सभी मतगणना केंद्रों से 12 बजे तक अंतिम चुनाव परिणाम मिलने की उम्मीद है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने मतगणना को लेकर सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को एक बार फिर से मतगणना कार्य को लेकर चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के पालन का निर्देश दिया।
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों की मतगणना आज शुरू
