पटना |
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक और इंटर परीक्षार्थियों के लिए टेली काउंसिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। टेली काउंसिलिंग 15 से 21 दिसंबर तक सुबह 11 से दो बजे दिन तक चलेगी। इस बार एक दिन में चार से पांच विषयों की टेली काउंसिलिंग की जायेगी।
हर विषय के लिए तीन घंटे की लागतार काउंसिलिंग की सुविधा दी जायेगी। परीक्षार्थी टेलीफोन नंबर 0612-2232249, 2232079, 2227587, 2227588, 2232236 नंबर पर फोन कर विषय विशेषज्ञ से जानकारी ले पाएंगे। विषयवार टेलीफोन नंबर को समिति की वेबसाइट पर डाला गया है।
विज्ञापन…