पटना- मुजफ्फपुर बालिकागृह यौन शोषण मामले में बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इसपर चिंता जताई है। राज्यपाल ने अपने पत्र में इस घटना को हृदयविदारक और मानवता के लिए कलंक बताया है। इसके साथ ही राज्यपाल ने पत्र में सीएम को कई सुझाव भी दिये हैं। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इस मामले में चिंता व्यक्त करने के साथ ही इस मामले में राज्य सरकार द्वारा सीबीआई जांच की अनुशंसा की सराहना की है।
सत्यपाल मलिक ने बालक-बालिका और महिलाओं के उत्पीड़न के मामलों के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन का सुझाव दिया है और बालक-बालिका गृह और नारी अल्पावास के सतत मॉनिटरिंग का भी सुझाव दिया है। राज्यपाल ने इन गृह के सुधार के लिए बुद्धिजीवियों की राय को भी आमंत्रित किया है।
राज्यपाल ने आशा व्यक्त की है कि राज्य सरकार मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण जैसे गंभीर मामले में उचित कदम उठाएगी, ताकि बालक-बालिका गृह, नारी अल्पावास गृह में रहने वाले लोग वहां भयमुक्त वातावरण में ठीक से रह सकें। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्रीय विधि न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को भी इस संबंध में अपने सुझाव से अवगत कराया है।