बिहार यदुवंशी विकास मंच ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया यदुवंशी विकास मंच के अध्य्क्ष संजीव कुमार यादव ने होली के मौके पर समाज को अच्छा मैसेज दिया उन्होंने कहा की होली आपसी भाईचारा का त्यौहार है आपस में प्रेम बना कर रखे और कोई भी ऐसा काम न करे जिससे समाज में कोई गलत मैसेज जाए।
मंच संचालन संस्था के सयोजक प्रह्लाद यादव ने किया मौके पर गोरे लाल यादव, उदय कुमार यादव, मनोज यादव, अमर यादव, सत्येंद्र कुमार”कललु”, विकि अरोरा, चद्रेश चोपरा,अमृतांशु शेखर आदि उपस्तिथ थे