पटना- बिहार के पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया गया है. बुधवार को राज्य के गृह विभाग ने 34 अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है. पटना समेत कई अन्य जिलों के DSP समेत कई पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर भेज दिया गया है. जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक सुरेश कुमार जो पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे उन्हें पटना नगर का डीएसपी बनाया गया है. बता दें कि गंभीर आरोपों में घिरने के बाद यहां के डीएसपी एस ए हाशमी को हटा दिया गया था. जिसके बाद अब सुरेश कुमार को नया डीएसपी बनाया गया है. वहीं डीएसपी शिब्ली नोमानी को मुख्यालय मुंगेर भेजा गया है. वहीं पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत सत्यनारायण कुमार को शिवहर का ASP बनाया गया है ।
बिहार में 34 DSP के तबादले , जारी हुई अधिसूचना ।
