शराबबंदी वाले बिहार में नही थम रहा अवैध शराब का कारोबार, बांका: भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार।

रिपोर्ट:- पंकज ठाकुर के साथ पीयूष प्रताप सिंह

भागलपुर:-बिहार में लागू शराबबंदी के बाद भी धड़ल्ले से दारू का कारोबार चालू है । हां सत्ता बदला हनक बदला और काम करने का तौर तरीका भी बदल गया। जहां झारखंड के देवघर और गोड्डा को इसका जोन बनाया गया। और इसी रास्ते के जरिए पूरी बिहार में शराब फैलाने की मुहिम सी चल रही है। इसी क्रम में आज जब बांका जिला के रजौन पुलिस ने अपने गश्ती के दौरान भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद किया। आज सुबह 6:30 बजे जब रजौन पुलिस गाड़ियों की जांच पड़ताल कर रहे थे तो पीछे बैठे एक स्कॉर्पियो जिसका नंबर डब्ल्यूबी जीरो टू वाय। का था  एक ऑल्टो जिसका नंबर बीआर 9 जी 2354 है। इन दोनों गाड़ियों पर शक होने पर रजौन पुलिस ने पूछताछ शुरू की पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस वाले ने गाड़ी चेक किया तो इन दोनों गाड़ियों से निकले शराब से रजौन पुलिस के होश उड़ गए।

रजौन पुलिस ने गाड़ी को फौरन अपने कब्जे में लेकर ऑल्टो ड्राइवर मिथुन यादव पिता राजू यादव खगड़िया तथा स्कॉर्पियो ड्राइवर पिंटू यादव पिता आनंदी यादव जो खगड़िया के रहने वाले इन दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई। जहां इन लोगों ने कबूला की यह दारू का खेत झारखंड के देवघर में लोड हुआ था और इन दोनों गाड़ियों को खगड़िया जाना था। हालांकि हैरत की बात तो यहां यह है कि झारखंड के देवघर से लेकर रजौन तक 6 पुलिस चेक पोस्ट है आखिर इन साथियों ने इन चेक पोस्ट को कैसे पार किया है यह सवाल कहीं ना कहीं लोगों के जेहन में शक की सुई की तरह घूम रही है। फिलहाल पुलिस ने इन दोनों गाड़ियों से 23:00 सौ देसी शराब के पाउच वह 90 बोतल मैकडोवेल झारखंड में निर्मित जब्त किया । अब ऐसे में यह कहना लाजमी होगा कि यह गाड़ी झारखंड के देवघर से 90 किलोमीटर पार कर 6 पुलिस चेक पोस्ट रहते भी रजौन तक कैसे पहुंची कहीं ना कहीं पुलिसिया कार्यवाही शिथिलता जरूर दिखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *