पटना – देश के सबसे बड़े संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहनराव मधुकर राव भागवत 10 दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में सोमवार को पटना आये। लोकसभा चुनाव को लेकर पटना में 12 से 14 फरवरी को बैठक होगी। 6 फरवरी से भागवत मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम में होंगे शामिल। जहां बिहार और झारखंड से जुड़े स्वयं सेवकों की बैठक होगी। इस बैठक में किसान, कृषि और गोपालक पर चर्चा होगी। 11 फरवरी को राजेन्द्र नगर में संवर्धन की बैठक शाखा मैदान में होगी। 12 से 14 फरवरी तक अलग-अलग प्रकोष्ठ के साथ बैठक होगी। 15 फरवरी को यहां से प्रस्थान करेंगे मोहन भागवत। भागवत साल 2009 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख बने थे। जिससे करीब तीन दर्जन छोटे-बड़े संगठन जुड़े हैं। इन संगठनों का दायरा पूरे देश में फैला है।
बिहार में मोहन भागवत, गरमाई राजनीति
