पटना : नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने एक साथ 4 IAS और 7 IPS के साथ 22 DySP का भी तबादला किया है. इसी क्रम में IAS मनोज कुमार अपर सचिव स्वास्थ्य, सुरेंद्र झा सचिव राजस्व पर्षद बनाये गये हैं. आलोक कुमार को एमडी बिहार जल विद्युत निगम के साथ ही ब्रेडा का भी प्रभार दिया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे सतीश चंद्र झा को विशेष सचिव शिक्षा विभाग में तैनात किया गया है.
इसके साथ ही राज्य की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का सिलसिला जारी है. 24 घंटे में सरकार ने आईपीएस अफसरों के तबादले की एक और सूची जारी कर दी है. गृह विभाग ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेर बदल करते हुए सात आइपीएस अफसरों का और 22 डीएसपी का तबादला कर दिया है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के सीनियर एसपी सहित राज्य पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक और दो अन्य अधिकारियों का तबादला कर दिया.
मुजफ्फरपुर से एसएसपी हरप्रीत कौर को हटा दिया गया है. पूर्व मेयर की हत्या के बाद जिले की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे. हरप्रीत कौर सांसद पप्पू यादव के साथ हुए विवाद को लेकर भी सुर्खियों में रहीं थी. कौर अब समस्तीपुर के एसपी के पद संभालेंगी. इससे पहले गुरुवार को मुजफ्फरपुर के एसपी सिटी को भी हटा दिया गया था. दरभंगा के एसएसपी मनोज कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी बनाया गया है.
बीएमपी-10 की समादेष्टा एवं एसपी निगरानी एवं अन्वेषण ब्यूरो का अतिरिक्त प्रभार देख रही गरिमा मलिक को दरभंगा का सीनियर एसपी बनाया है. बेगूसराय के एसपी आदित्य कुमार को एसपी भोजपुर तथा भोजपुर के एसपी अवकाश कुमार को बेगूसराय का एसपी बनाया है. समस्तीपुर के आरक्षी अधीक्षक दीपक रंजन को समादेष्टा बीएमपी 10 के पद पर भेजा गया है. साथ ही एसपी निगरानी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बेगूसराय में ट्रेनी एएसपी विनय तिवारी को गोपालगंज जिले में एसडीपीओ सदर के पद पर तैनाती दी गयी है. दूसरी ओर, बिहार के पुलिस महकमे में भी बड़े पैमाने पर डीएसपी का तबादला हुआ है. गृह विभाग ने बिहार पुलिस सेवा के 22 अधिकारियों का तबादला की अधिसूचना जारी कर दी है. राजीव रंजन प्राचार्य सीटीएस से एसपी विशेष शाखा बनाया गया है. नीरज कुमार सिंह को एसडीपीओ गोपालगंज सदर से हटा कर सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी, अजय कुमार पांडेय को एसपी आर्थिक अपराध, मनीष कुमार सिन्हा फतुहा के एसडीपीओ, कृष्ण कुमार राय डीएसपी बीएमपी 5 भेजे गये हैं.