पटना-आज वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा पेश किए गए आम बजट को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अरूण जेटली और केंद्र सरकार को बधाई दी है. आज गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार खादी महोत्सव कार्यक्रम का उदघाटन करने पहुंचे थें. जहां उन्होंने कहा कि यह बजट एक अच्छा बजट है और इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को बधाई देता हूं.
जबकि हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने प्रसन्नता जाहिर किया है. पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट बिहार और देश को विकास करने वाला है. इस बजट के विरोध करने वाले विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें नहीं दिख रहा है उनके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा पेश की गई आम बजट को सभी को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट बताया है. मांझी ने अनुसूचित जाति के वेलफेयर के लिए 56619 रुपए और अनुसूचित जनजाति के लिए 39135 रुपए खर्च और बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य की चिंता यह दर्शाता है कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिंता भारत के हर वर्ग के लोगों के साथ भारत के विकास के लिए प्रतिबद्धता दर्शाता है. मांझी ने कहा वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा पेश की गई यह बजट हर दृष्टिकोण से सभी को राहत देने वाला है. निश्चित तौर पर आने वाले समय में इससे गरीबों और किसानों सहित आम जनता को लाभ मिलेगा यह हमारा मानना है.
वहीं दुसरी तरफ राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. रांची के सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए होटवार जेल से आये लालू प्रसाद ने मोदी सरकार के इस बजट को सब्जबाग दिखा लोगों को दिग्भ्रमित करने वाला बताया है. लालू यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि अच्छे दिन यही हैं क्या इस बजट में किसानों के ऋण और बेरोजगारी के लिए कुछ नहीं है. लालू प्रसाद ने कहा कि यह सरकार यह किसान विरोधी है, महंगाई-गरीबी पर इस बजट में कोई ध्यान नहीं दिया गया है.
लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा कि किसानोंको छला जा रहा है इसका जवाब देने चाहिए. लालू ने सवाल दागते हुए कहा है कि किसानों का क़र्ज़ा माफ़ क्यों नहीं किया? कृषकों की आय को 2022 तक दुगुना कैसे किया जाएगा? इसका रोड मैप क्या है? सिर्फ़ हवाई बातों और मुँह ज़ुबानी ख़र्च से आय दुगुनी हो जायेगी क्या? किसानों की आत्महत्या क्यों नहीं रूक रही? अगले ट्विट में लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए लिखा है कि जनता ने बहुमत 2019 तक दिया था ना कि 2022 तक. बड़ी चालाकी से अपनी विफलताओं और जवाबदेही को 2022 पर फेंक रहे है. बड़ा छाती कूटकर 60 दिन माँग रहे थे, 60 दिन।
बिहार में बजट पर खूब हो रही है बयानबाजी, नीतीश बजट से खुश दिखे तो इधर मांझी ने दिया बड़ा बयान
