बिहार में दिखा बंद का असर, रेल-सड़क यातायात हुआ प्रभावित

पटनाः मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में विपक्ष पार्टियों ने बिहार बंद असर देखने को मिल रहा है. बंद के दौरान गुरुवार को रेल व सड़क यातायात प्रभावित हुआ. आरजेडी, कांग्रेस, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, समाजवादी पार्टी और लोकतांत्रिक जनता दल समेत विपक्षी दलों द्वारा राज्यव्यापी बंद का समर्थन किया जा रहा है. वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने रेलवे पटरियों को अवरुद्ध कर दिया जिससे गुरुवार सुबह एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. खबरों के मुताबिक, दरभंगा, मधुबनी, जहानाबाद, गया, मुजफ्फरपुर, पटना और भोजपुर जिलों में ट्रेनों को रोक दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने सिवान, भोजपुर, नवादा, पटना, अरवाल, जगबाद जिलों में कई सड़कों को भी अवरुद्ध किया. वाम दलों द्वारा बुलाए गए बिहार बंद पर बीजेपी ने पटलवार किया है. पीडब्ल्यूडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. साथ ही उन्होंने आरजेडी के समर्थन देने पर पूछा कि पहले वह बताएं कि राजबल्लभ यादव पर अभी तक करवाई क्यों नही किए. साल भर से ज्यादा से नाबालिक बच्ची से रेप के केस में जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर मामले में एनडीए सरकार ने मजबूत करवाई की है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह उस समय सुर्खियों में आया जब बिहार समाज कल्याण विभाग ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टीआईएसएस) द्वारा यहां किए गए सोशल ऑडिट के आधार पर एक मामला दर्ज कराया. बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिफारिश पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामला अपने हाथ में ले लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *