बिहार में क्लीन स्वीप की तरफ एनडीए, देखिये ताजा स्थिति, कौन दल बना रहा है बढ़त

बिहार में चुनाव नतीजों की बात करें तो एनडीए गठबंधन तक़रीबन क्लीन स्वीप की ओर बढ़ रहा है। एनडीए गठबंधन के अन्दर 17 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा 16 सीट पर आगे है और 1 सीट पर चुनाव जीत चुकी है। 17 सीट पर लड़ने वाली जनता दल यू 15 सीटों पर आगे चल रही है। वही 6 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली लोजपा 6 सीट पर आगे चल रही है। कुल मिलकर एनडीए 40 सीटों में 38 सीटों पर आगे चल रही है या चुनाव जीत चुकी है।
वहीं महागठबंधन में कांग्रेस और राजद 1-1 सीटों पर आगे चल रही है। आपको बताते चलें कि राजद के सहयोगी दलों जो पूर्णतः जातिगत राजनीती पर आश्रित थे उन्हें जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी, वीआइपी पार्टी के मुकेश सहनी, रालोसपा के उपेन्द्र कुशवाहा बुरी तरह चुनाव हार चुके हैं।
यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि बिहार की जनता ने इस बार जाति से उपर उठकर मतदान किया और जातिगत राजनीती करने वाले नेताओं को बुरी तरह नकार दिया।

देखिये बिहार के अभी के रुझान

 

Bihar
Result Status
Status Known For 40 out of 40 Constituencies
Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party 1 16 17
Indian National Congress 0 1 1
Janata Dal (United) 0 15 15
Lok Jan Shakti Party 0 6 6
Rashtriya Janata Dal 0 1 1
Total 1 39 40

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *