नई दिल्ली : बिहार की जनता भले ही अभी घंटों बिजली कटौती की दिक्कत से जूझ रही हो, लेकिन सब कुछ ठीक रहा तो यहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा सकती है। मोदी सरकार ने प्रदेश सरकार को इस बात का पूरा आश्वासन दिया है कि बिहार में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने में हरसंभव मदद दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार को विस्तृत रिपोर्ट और रणनीति तैयार करने को कहा गया है।
केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल व बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बीच राज्य की बिजली व्यवस्था पर लंबी बातचीत हुई। बिहार सरकार की ओर से प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की नीति में शामिल होने का प्रस्ताव रखा गया। बिजली मंत्रलय के सूत्रों के मुताबिक ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री की इच्छा का स्वागत किया और कहा कि बिहार सरकार इस बारे में विस्तृत नीति तैयार कर लाए।
बीएचईएल और एनटीपीसी को निर्देश दिया गया है कि वह बिहार से संबंधित परियोजनाओं पर काम और तेज करे। 12. एनटीपीसी की बाढ़ बिजली प्रोजेक्ट का काम पूरा हो चुका है और 15 नवंबर, 2014 को इसमें उत्पादन शुरू हो जाएगा। 13.बिहार को पिछले चार महीनों से दी जा रही 1000 मेगावाट की अतिरिक्त बिजली की अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है।