बिहार में अपराध चरम पर: नालंदा में प्रोफेसर और दरभंगा में कंपाउंडर की गोलीमार कर हत्‍या

पटना– बिहार में बीते 24 घंटे के भीतर कई बड़ी वारदातें हुईं हैं। नालंदा में रविवार की सुबह एक प्रोफेसर की दिन-दहाड़े हत्‍या कर दी गई। इसके पहले शनिवार की रात दरभंगा में डॉक्‍टर की क्‍लीनिक में एक कंपाउंडर की भी हत्‍या कर दी गई। कई अन्‍य घटनाएं भी हुईं।

नालंदा में मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रोफेसर की हत्‍या

नालंदा में रविवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले एक प्रोफेसर को अपराधियों ने भून डाला। बुरी तरह घायल प्रोफेसर की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नालंदा के पीएमएस कॉलेज में प्रेाफेसर तथा व्‍यवसायी अरविंद कुमार को भागन बिगहा के एलीट होटल के पास अपराधियों ने गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से भागने में सफल रहे। घटना के बाद घायल प्रोफेसर को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

पुलिस अपराधियों की खोज में छापेमारी में जुट गई है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, हालांकि इसके पीछे संपत्ति विवाद की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है। घटना से इससे इलाके में तनाव है। इस बीच जांच के लिए डीआइजी राजेश कुमार भी पहुंचे। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी परिजनों से बात की।

दरभंगा में कंपाउंडर की गोली मारकर हत्या

दरभंगा के सिंघवाड़ा थाना क्षेत्र की निस्ता पंचायत के नासिरगंज टोला में शनिवार देर रात बदमाशों ने एक होम्योपैथी क्लीनिक पर कंपाउंडर की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी अपराधी पैदल ही भाग निकले। मृतक की शिनाख्त नासिरगंज निवासी मो. रेयाज अहमद (36) के रूप में हुई।

बताया जाता है कि शनिवार की शाम क्लीनिक के मालिक डॉ. जकीरुल्ला घर चले गए। इससे पूर्व कंपाउंडर को कार्य निपटाने के बाद क्लीनिक बंद कर देने को कहा। कुछ देर बाद रेयाज क्लीनिक को बंद कर पीछे मुड़ा तो सामने से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। रेयाज वहीं ढेर हो गया। आवाज सुनकर लोग दौड़े, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। अपराधियों और घटना के कारण का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि, कुछ लोगों का ने कहा कि अपराधी डॉक्टर को मारने आया था, गलती से कंपाउंडर को गोली लग गई।

आरा में ट्रक चालक को चाकू घोंपकर लूटपाट

उधर, आरा के चांदी थाना स्थित अखगांव के समीप देर रात अपराधियों ने एक ट्रक चालक से लूटपाट की। विरोध करने पर उसे चाकू घोंपकर घायल कर दिया। घायल ट्रक चालक मोतिहारी का निवासी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *