पटना-बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2018 (Bihar Board 12th Result Commerce, Science, Arts) घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड के 12वीं में ओवरऑल 52.95% बच्चे पास हुए हैं। वहीं, नीट की टॉपर कल्पना कुमारी ने टॉप किया है। उन्हें 500 में से 434 अंक मिले हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर टॉपर अभिनव ने किया है। बिहार बोर्ड इससे पहले 12वीं के नतीजे को 6 जून के बजाए एक दिन बाद 7 जून को घोषित करने जा रहा था। लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के चलते बोर्ड ने तारीख को बदलकर आज यानी 6 जून कर दिया। बता दें कि बोर्ड ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया था. साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 जनवरी से 24 जनवरी के बीच करवाई गई थीं. 12वीं की परीक्षा के लिए 1,384 केंद्र स्थापित किए गए थे और इंटरमीडिएट में 12,80,000 स्टूडेंट्स शमिल हुए थे. इंटर साइंस के रिजल्ट में सिर्फ 30.11 फीसदी छात्र पास हुए थे जबकि आर्ट्स में 37.13 फीसदी और कॉमर्स में 73.76 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी. साइंस स्ट्रीम की खुशबू कुमारी ने 86.2% अंक के साथ टॉप किया जबकि कॉमर्स में पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रियांशु जायसवाल ने पहला स्थान हासिल किया था, जिन्हें 81.6 फीसदी अंक प्राप्त हुए. दूसरी आर्ट्स स्ट्रीम में 82.6% के साथ समस्तीपुर के गणेश कुमार ने टॉप किया था, लेकिन बाद में उनका रिजल्ट रद्द कर दिए गए थे.
कैसे देखें अपना रिजल्ट: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें. फिर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी अपलोड करें. उसके बाद अपने नतीजे देख लें और उसे प्रिंट कर लें.