पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बक्सर में भीड़ ने हमला कर दिया. भीड़ ने मुख्यमंत्री के काफिले पर पत्थर फेंके और नीतीश के खिलाफ नारेबाजी की. पत्थराव होते ही सुरक्षाकर्मियों ने नीतीश को अपने घेरे में ले लिया और उन्हें सुरक्षित गाड़ी में बैठा दिया. इस घटना में नीतीश के सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. यह घटना बक्सर के नंदन में उस समय हुई जब नीतीश कुमार ‘समीक्षा यात्रा’ में शामिल हो रहे थे. इस पत्थरबाजी में नीतीश के काफिले की कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. पत्थरबाजी से काफिले में भगदड़ मच गई. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में कोई भी विकास नहीं हुआ है.
दरअसल, गांव में विकास कार्यों के नहीं होने की वजह से स्थानीय लोग नीतीश कुमार से खफा थे और वे मुख्यमंत्री को गांव के बुरे हालात को दिखाना चाहता थे. इसी को लेकर वहां विवाद हुआ और कुछ लोगों ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी.
विभिन्न सूत्रों के मुताबिक, समीक्षा यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री को कुछ लोग दलित बस्ती लाने की मांग कर रहे थे ताकि मुख्यमंत्री वहां का विकास देख सकें। इसी बात पर विवाद हो गया। फिर स्थानीय लोगों ने वहां से गुजर रहे सीएम के काफिले पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में सीएम के काफिले को वहां से निकाला। बता दें कि नीतीश कुमार राज्य में चल रही विकास योजनाओं और कार्यों की समीक्षा के लिए समीक्षा यात्रा पर निकले हैं। इस क्रम में वो हर जिले के सुदूर गांवों में जाकर विकास कार्य की समीक्षा कर रहे हैं।
विज्ञापन