मौजूदा लोकसभा चुनाव में एम वाई समीकरण के ध्वस्त होने के बाद जीरो पर आउट हो चुके राष्ट्रीय जनता दल में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। पार्टी जहां हार की समीक्षा करने में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ राजद विधायकों के भीतर भी आत्म मंथन का दौर चल रहा है।
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट से राजद विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने आज पार्टी के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने हार के लिए राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को जिम्मेवार ठहराया है।
उन्होंने कहा है कि हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तेजस्वी यादव को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। महेश्वर यादव ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजद की हार को लेकर तेजस्वी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। तेजस्वी यादव को हार की नैतिक जिम्मेदारी ले कर विरोधी दल के नेता पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने यहाँ तक कहा कि लालू ने राजद को प्राइवेट कम्पनी बनाकर पार्टी को बर्बाद कर दिया है।