बिहार – पुलिस महकमे में भारी फेरबदल, कई जिलों को मिले नये एएसपी

Bihar Police

बिहार पुलिस में भारी फेरबदल हुआ है। सरकार ने एएसपी लेवल के दो पुलिस अधिकारियों का तबादला जबकि नो की पोस्टिंग की है. गुरूवार को इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की गई. तबादले में कई जिलों में एएसपी अभियान के पदों को भरा गया है तो कुछ अधिकारियों को इधर से उधर भी किया गया है.

एएसपी जहानाबाद अनिल कुमार सिंह को एएसपी पटना बनाया गया है.

विमलेश चन्द्र झा को एएसपी बांका से एएसपी मुजफ्फरपुर बनाया गया है. संजीव कुमार को जहानाबाद का एएसपी*, नितीन कुमार को भोजपुर का एएसपी जबकि धर्मेंद्र कुमार झा को बगहा में एएसपी अभियान की कमान सौंपी गई है.

अमृतेश कुमार को एएसपी बेगूसराय, राज कुमार राज को एएसपी खगड़िया, विजय शंकर को एएसपी शिवहर, शिव कुमार राव को एएसपी बेतिया, अयोध्या सिंह को एएसपी अरवल जबकि सुधांशु कुमार को एएसपी बेगूसराय बनाया गया है. एएसपी अभियान की जिम्मेवारी संभालने वाले ये सभी लोग सीआरपीएफ की कोबरा विंग से जुड़े हैं. जिनमें कई बिहार पुलिस में योदगान करने के बाद पोस्टिंग की प्रतीक्षा में थे।

विज्ञापन

arthav-web

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *