पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल बारह एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. बैठक में नीतीश सरकार ने बजट सत्र को छोटा रखने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक बिहार विधानमंडल को बजट सत्र 11 फरवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक चलेगा. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार ने बजट सत्र को छोटा रखने का फैसला किया है. बजट सत्र में कुल सात बैठकें होगी.
अन्य फैसले…
– बांका और नालंदा में सोलर प्लांट लगाने की मिली मंजूरी.
– बांका में 10 मेगावाट पावर का प्लांट लगेगा. निजी कंपनी प्लांट लगायेगी जिसपर 71.55 करोड़ की राशि खर्च होगी.
– नालंदा में 15 मेगावाट सोलर प्लांट 107.33 करोड़ की लागत से लगेगा. निजी कंपनी के निवेश को हरी झंडी.
– गया के तत्कालीन सहायक निबंधन आईजी अजय कृष्ण मिश्र सेवा से बर्खास्त, अवैध शराब व्यापार करने का मामला
– सिंचाई भवन का होगा जीर्णोद्धार, 32.98 करोड़ आएगा खर्च
– भूदान भूमि वितरण जांच आयोग में पदों का सृजन
– बांका जिला के नवादा बाजार में सहायक थाना बनेगा
– पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 49.83 करोड़ खर्च करने पर मुहर
– भवन निर्माण में गुणवत्ता जांच करने लिए बनेगी नयी प्रणाली, कुल 91 पदों का सृजन