अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट
बेगूसराय में स्थापित बिहार की एकमात्र “दिनकर फिल्मसिटी” ने कम समय मे उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है और यहाँ के फिल्मों के विकास की गतिविधियां सूबे के लिए प्रेरणास्रोत हैं।उक्त बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संयोजक सह चर्चित बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने गुरुवार को शहर के शनिचरा स्थान में फिल्मसिटी द्वारा आयोजित “सम्मान समारोह” के दौरान कही।श्री कश्यप ने कहा कि बेगूसराय सूबे का इकलौता ज़िला हैं जहाँ दर्ज़न से ज़्यादा भोजपुरी,हिंदी एवम मैथिली भाषा की फिल्मों का निर्माण हो चुका है और इसका पूरा श्रय यहाँ के लोगों के सकारात्मक सहयोग को जाता है।उक्त अवसर पर पिछले दिनों बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त बेगूसराय में बनी लघु फ़िल्म “स्वच्छता” के कलाकारों को “कला रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालों में माँ टुसा इंटरटेनमेंट के निर्माता सह पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय,फ़िल्म निर्देशक सागर सिन्हा,संकलनकर्ता सन्नी सिन्हा,चर्चित अभिनेता अमर बेगुसराई,बाल अभिनेता अमन वर्मा,भव्या पाल,पीयूष पटेल एवम कैमरामेन सनोज स्नेही थे।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित फ़िल्म निर्माता अनिल पतंग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे ज़िले के सांस्कृतिक विकास में मील का पत्थर कहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश महंथ एवम संचालन अरविंद पासवान ने किया।मौके पर चर्चित गीतकार प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा,शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह,चरित्र अभिनेता अरुण शांडिल्य,लोकगायक बबलू आनंद,तंज़ीम हीरा,अशोक कुमार दीपक,बिदेशी शर्मा,विश्वनाथ चंचल,संजीत लाल यादव,अतुल अनुराग,राजीव कुमार पोद्दार,सिकंदर कुमार यादव,विभाकर कुमार पोद्दार आदि थे।
ADVERTISEMENT