आज गुरु पूणिमा के अवसर पर बिहार के किसानो के हित मे बिहार के युवा उत्प्रेरक सुभाष ईश्वर कंगन के द्वाराएग्रोएस्क्वाइर (Agrosquare)के नाम से नये प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर कंगन जी ने बताया कि हमारे किसान भाई गन्ना,गेहूं,धान,सरसों की खेती अधिक करते हैं, लेकिन इस खेती से किसानों को अधिक लाभ नहीं होता है,फूल,फल,सब्जी और मसाले की उन्नत किस्म खेती करने के लिये किसानों के हित के लिए कलस्टर योजनाएं शुरू किये है,किसान बागवानी, कृषि विकास और घटक योजना में प्रशिक्षण लेकर फूल, फल,मसाले और सब्जियों की खेती करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं,इसके साथ ही ड्रिप,स्प्रिरंकर से फसलों की सिंचाई करने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा,जिससे फसल में पानी की लागत कम आएगी, फसल की पैदावार अच्छी होगी,. कंपनी की शुरुआत कंगन जीके पिता व प्रबंधन के मुख्य निर्देशक श्री कंचन किशोर सिंह के पूज्य माता जीऔर कंगन जी की माँ के करकमलों द्वारा किसानों को सीधा लाभ के लिए आज इस पुनित कार्य को शुरू किया गया है ..