मुंगेर : बिहार की मुंगेर पुलिस को एक और बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बरदह गांव से 12 AK-47 रायफल बरामद किया जो एक कुएं में छिपाकर रखे गये थे. पुलिस को यह कामयाबी हजारीबाग से तौफीर आलम की गिरफ्तारी के बाद मिली. उसकी निशानदेही पर एसपी बाबू राम के नेतृत्व में एएसपी अभियान राणा नवीन सिंह और एएसपी हरिशंकर ने रातभर छापेमारी कर 12 एके 47 रायफल बरामद कर लिया. इससे पहले आठ एके-47 बरामद हो चुके हैं. कुल मिला कर अब तक 20 एके-47 रायफलों की बरामदगी ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन्स) राणा नवीन के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुरुवार रात छापेमारी की और एक कुएं से इन हथियारों को जब्त किया. उन्होंने बताया कि गांव के निवासी तनवीर को इस संबंध में गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया गया. 29 अगस्त को मोहम्मद इमरान को जमालपुर पुलिस ने तीन एके 47 रायफल के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद से पुलिस तस्करी को लेकर लाये गये एके 47 रायफल की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. एएसएपी (ऑपरेशन्स) ने बताया कि यह सभी रूस में बने हुए हथियार हैं और अच्छी स्थिति में है. इससे कुछ समय पहले भी जिले में की गयी तीन छापेमारियों में आठ एके 47 राइफलें जब्त की गयी थी. जबलपुर आर्डिनेंस डिपो से तस्करी कर 60 से 70 एके 47 रायफल मुंगेर आने की बात सामने आयी थी. इस जानकारी के बाद से पुलिस लगातार तस्करी कर लाये गये एके 47 की बरामदगी को लेकर प्रयासरत है.
Related Posts
ट्रेन में मिडिल बर्थ को लेकर अलग है नियम, यात्रियों को सफर से पहले जरूर पता होना चाहिए
बिहार पत्रिका/पारस नाथ पटना ट्रेन में सफर को हर कोई आरामदायक बनाना चाहता है। टिकट बुकिंग के वक्त ही बर्थ…
60-62वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में मिशन-50 आईएएस संस्थान ने फिर जड़ा सैकड़ा, सफल अभ्यर्थी माता-पिता के साथ किये जाएंगे सम्मानित
60-62 वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में मिशन-50 आईएएस संस्थान ने एक बार फिर से सैकड़ा जड़ा है, सफल अभ्यर्थी…
पटना सिटी में अपराधी रवि सोनार की हत्या, भागते हुए पकड़ा गया एक अपराधी
राजधानी पटना में फिर एक बड़ी वारदात हो गई है। अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। साथ ही अपराधी रवि…