बिहार के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक (हाईस्कूल व प्लसटू) स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नयी नियुक्तियां होंगी।
ये नियुक्तियां पांचवें चरण के शिक्षक नियोजन से इतर और वर्तमान की कुल रिक्तियों के आधार पर होंगी। शिक्षा विभाग नियुक्ति की कवायद में जुट गया है।
गौरतलब हो कि राज्य के सरकारी हाईस्कूलों व प्लसटू में शिक्षकों की भारी कमी है। खासकर विज्ञान और गणित के शिक्षकों के अभाव में कक्षाएं बाधित हैं। पिछले डेढ़ साल से शिक्षकों की नियुक्ति पूरी तरह बंद थी। 31 अक्टूबर 2017 को शिक्षकों के समान वेतन मामले में पटना हाईकोर्ट के आदेश से नियोजन के प्रमुख प्रावधान स्थगित हो गये थे, जिससे सरकार ने भी शिक्षकों की नियुक्ति से अपने हाथ खींच लिये थे।