अनूप नारायण सिंह
पटना – एक बार फिर बिहार की बेटी की सुंदरता के कायल हुए सभी, हाजीपुर की विशाखा सिंह ने जीता “Iconic Face of India 2018” का खिताब। विशाखा ने पूरे देश के 180 मॉडल को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया। Revista Magazine के तरफ से इस प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई में किया गया था, जिसमें सभी प्रतियोगी ऑनलाइन हिस्सा लिए थे।