पटना 28 सितम्बर। रिमोर्ट कन्ट्रोल द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बताये जाने वाले जीतनराम मांझी अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। ताजा घटनाक्रम में भोला पासवान शास्त्री की जयन्ती के बहाने उन्होने जमकर एससी और एसएटी के हितों की बातें करते हुए खुलकर अगला सीएम एससी होने की बात कही।
उन्होने दलितों के 23 प्रतिशत वोट होने की बात करते हुए कहा कि ‘‘कोई माई का लाल नहीं है जिसके पास इतने वोट हों’’ इसलिए हमें एकजूट होने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दलितों को आज भी सम्मान नहीं मिल रहा है।