बिहार में अररिया लोकसभा सीट और भभुआ व जहानाबाद विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझान में अररिया और जहानाबाद सीट पर आरजेडी आगे चल रही है। वहीं, भभुआ में बीजेपी आगे चल रही है। यहां पर 11 मार्च को चुनाव हुए थे। अब सभी की निगाहें इसी बात पर टिकी हुई है कि आखिर यहां पर कौन जीतेगा। बीजेपी और आरजेडी में यहां सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। बिहार उपचुनावों के नतीजों से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्त शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है। शाहनवाज ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की ही जीत होगी। अररिया सीट पर सीधे तौर पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख दांव पर है। यहां आरजेडी के सरफराज आलम और बीजेपी प्रदीप सिंह के बीच टक्कर है। दरअसल, 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद इस सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीट पर आरजेडी की ओर से तस्लीमुद्दीन ने बड़ी जीत दर्ज की थी। अब चारा घोटाला में दोषी करार दिए जाने के बाद से लालू यादव जेल में हैं तो उनकी जगह पार्टी को एकजुट रखने की जिम्मेदारी उनके पुत्र तेजस्वी यादव निभा रहे हैं। तेजस्वी के साथ नीतीश कुमार और बीजेपी के लिए भी अररिया चुनाव साख का विषय है। अररिया से राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद यह इस सीट पर उप चुनाव कराया गया है। इस सीट पर यहां लड़ाई मुख्य रूप से राजद और भाजपा के बीच है। राजद ने तसलीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम को मैदान उतारा है, जबकि भाजपा ने प्रदीप सिंह को खड़ा किया है। प्रदीप यहां से 2009 में चुनाव जीत चुके हैं जबकि 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, जहानाबाद और भभुआ के मौजूदा विधायकों के निधन के बाद यहां मतदान कराया गया है। जहानाबाद सीट पर राजद का कब्जा था और यहां से दिवंगत विधायक मुंद्रिका यादव के बेटे कृष्ण मोहन राजद के टिकट पर मैदान में हैं, जबकि भभुआ से भाजपा ने दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडे की पत्नी रिंकी रानी को मैदान में उतारा है। बिहार में सत्तारूढ़ भाजपा जदयू गठबंधन व विपक्षी राजद कांग्रेस गठबंधन अररिया लोकसभा सीटों पर और दो विधानसभा क्षेत्र में आमने सामने हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले साल महागठबंधन तोड़ कर भाजपा की अगुवाई वाली राजग में शामिल होने के बाद प्रदेश में पहली बार मतदान हुए हैं।
बिहार उपचुनाव नतीजे : अररिया-जहानाबाद में आरजेडी और भभुआ में बीजेपी आगे
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/chunao.jpg)