यूपी के साथ-साथ बिहार में भी उपचुनाव जारी हैं। बिहार में लोकसभा की अररिया सीट पर जबकि विधानसभा की दो सीट जहानाबाद और भभुआ सीट पर चुनाव हो रहे हैं। मतदान आज रविवार की सुबह सात बजे शुरू हो गया। अररिया में 2143 तथा जहानाबाद में 357 और भभुआ में 326 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। 281 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के माध्यम से चुनाव करवाया जा रहा है। अररिया सीट के लिए 1737471, भभुआ सीट के लिए 258789 और जहानाबाद सीट के लिए कुल 286105 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जबकि 38 उम्मीदवार इन चुनावो में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अररिया सीट तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हुई थी। अब अररिया सीट से राजद ने सरफराज आलम को अपना प्रत्याशी बनाया है, सरफराज आलम, अररिया के पूर्व सांसद तस्लीमुद्दीन के बेटे हैं । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज आलम का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने स्वीकार कर लिया है। सरफराज आलम को राजद कार्यालय में सदस्यता की शपथ भी दिलवाई गई। इन उपचुनाव में जदयू और भाजपा, जबकि कांग्रेस और राजद मिलकर चुनाव लड़ रही हैं ।
बिहार उपचुनाव : एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर मतदान जारी
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/bihar.jpg)