पटना से सटे बिहटा में बुधवार की सुबह हथियार बंद अपराधियों ने गोलीबारी करते हुए बिहटा केएक व्यवसायी मुकेश कुमार सिंह के पुत्र प्रिन्स कुमार को अगवा कर लिया है ।प्रिंस नैनीताल में पढ़ता है। वो महज दो दिन पहले ही अपने घर आया था । सुबह करीब पांच बजे टहलने के लिये जैसे ही घर से बाहर निकला पहले से घात लगाये अपराधियो ने अपहरण कर लिया।मौके पर मौजूद लोंगो ने विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग करते हुए भाग निकले । इधर पुलिस पुरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर गिरफ्तारी में जुटी है।