बिहटा मे युवक की हत्या

crimeबिहटा : बुधवार की देर रात मखदुमपुर गांव मे धर्मेन्द्र कुमार की पिट- पिट कर हत्या कर दी गयी है | घटना के सम्बन्ध में बतया जाता है की मसौढ़ी के हसनपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार बुधवार के देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने बिहटा के मखदुमपुर स्थित उसके घर पहुँच गया | जहाँ प्रेमिका के परिजनों ने उसे देख लिया और युवक को पकरकर उसकी पिटाई की , उसके बाद उसको चाकू मारकर उसकी हत्या कर दिया | धर्मेन्द्र का दो महीने पहले मिस्ड कॉल के जरिये मखदुमपुर में रह रही एक शादीसुदा महिला भानु कुमारी से पहचान हुई थी और भानु के मुताबिक धर्मेन्द्र उसे रोज रोज फ़ोन करके परेशान करता था | इतना ही नहीं उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध भी बनाना चाहता था इसी मनसा से वो बुधवार को आकर भानु के साथ जबरदस्ती करने लगा तब भानु कुमारी ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी | परन्तु धर्मेन्द्र शव देखकर पता चलता है की उसे बुरी तरह पिटा गया | फिलहाल बिहटा पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है |इस मामले मे आरोपी प्रेमिका और उसके पिता और चाचा को हिरासत मे ले लिया और सभी पहलु पर मामले की छानबीन कर रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *