पटना : – राजधानी से सटे बिहटा पुलिस को कल देर शाम बड़ी सफलता हाथ लगी है| पुलिस ने 19 कार्टून शराब के साथ एक सूमो गाड़ी को जप्त किया है | बिहटा पुलिस को मंगलवार संध्या गश्ती के दौरान शर्फूद्दीनपुर गांव में मुर्गी फार्म के पास एक पेड़ के पास शराब से भरे सुमो गाड़ी मिली जिसका नंबर BR17C-0001 है | उस वाहन से मैकडोवेल रम की 750 मिली की 36 बोतल,डिप्लोमेट डीलक्स विस्की 750मिली की 156 बोतल, वाईट एंड ब्लू क्लासिक विस्की 750 मिली की 24 बोतल और 375 मिली का 12 बोतल विदेशी शराब गाड़ी में बने तहखाना से बरामद किया गया है. सभी शराब की बोतलें झारखंड निर्मित हैं |
विज्ञापन