पटना, 25 नवम्बर 2017 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री नागमणि और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्रीमती सुचित्रा सिन्हा के जगदेव पथ स्थित उनके आवास पर जाकर पुत्र और पुत्रवधू को गुलदस्ता भेंटकर सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामना दी। ज्ञात हो कि इस परिवार ने बिना दहेज शादी की है। मुख्यमंत्री द्वारा दहेज प्रथा के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। बिना दहेज की शादी करने वालों की कड़ी में एक के बाद एक निरंतर नाम जुडता जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार भी उपस्थित थे। इनके अलावे नवविवाहित दंपत्ति के परिजन भी उपस्थित थे।