विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) :- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिजली की सबसे बड़ी समस्या है। बता दें कि किसान संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक- पुष्प रंजन ने झारखण्ड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ,रांची प्रबंध निदेशक-राहुल पुरवार से उन्होंने मिला।
कई ऐसे गांव है जिनमें बिजली के तार और पोल तक नहीं पहुंच पाए
मिलकर बिजली की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करवाया। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मझिआंव,बरडीहा,कांडी आदि प्रखंडों के विभिन्न ग्रामों में केवल बिजली का तार और पोल गाड़ कर छोड़ दिया गया है, लेकिन अभी तक ना तो किसी को विद्युत का कनेक्शन दिया गया है, और ना ही विद्युत की आपूर्ति ही शुरू की गई है। वही उन्होंने बताया कि सबसे दयनीय स्थिति तो गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड की है, जहां अभी कई ऐसे गांव मिल जाएंगे, जिनमें बिजली के तार और पोल तक नहीं पहुंच पाए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि मझिआंव,बरडीहा आदि क्षेत्रों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण इसका प्रतिकूल प्रभाव व्यवसायियों और विशेषकर किसानों के ऊपर पड़ा रहा है।गर्मी में बिजली नहीं रहने के कारण खेती का पर्याप्त पटवन भी संभव नहीं हो पा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकोनी ग्रिड में कार्यरत विद्युत कर्मियों की मनमानी और उनके रिश्वतखोरी का खामियाजा भुगत रहे हैं ।
अधिकारियों से शिकायत करने पर विद्युत आपूर्ति को जानबूझकर स्थाई रूप से प्रतिबंधित किया जाता है और विद्युत आपूर्ति सही ढंग से करने के लिए ग्रिड में कार्यरत कर्मियों के द्वारा राशि की मांग की जाती है।
विज्ञापन